मसरत की जमानत पर फैसला आज

श्रीनगरः अलगाववादी नेता मसरत आलम की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. पुलिस ने भी मसरत के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है जिसमें देश द्रोह जैसे गंभीर आरोप है. अदालत ने पुलिस से मसरत की केस डायरी मांगी है. इतना ही नहीं अदालत ने यह भी जानना चाहा है कि पुलिस जमानत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:13 AM

श्रीनगरः अलगाववादी नेता मसरत आलम की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. पुलिस ने भी मसरत के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है जिसमें देश द्रोह जैसे गंभीर आरोप है. अदालत ने पुलिस से मसरत की केस डायरी मांगी है. इतना ही नहीं अदालत ने यह भी जानना चाहा है कि पुलिस जमानत के खिलाफ आपत्तियों का मजबूत आधार पेश करे. मसरत 23 अप्रैल तक पुलिस की रिमांड में है उसके समर्थक ने जमानत के लिए याचिका दायर की. चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए रिपोर्ट देने में असमर्थता जतायी थी.

इस मामले पर हुर्रियत नेता के वकील शब्बीर अहमद बट ने कहा कि अदालत ने पुलिस द्वारा रिपोर्ट दाखिल न किये जाने का कड़ा नोटिस लिया है. अदालत ने पुलिस से जानना चाहा है कि मसरत की जमानत को लेकर अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो उनका ब्यौरा दाखिल करें. अदालत ने आज यानि 21 अप्रैल को इस मामले की दोबारा सुनवाई का वक्त दिया है. अगर पुलिस मसरत की जमानत पर अपना पक्ष रखती है तो इस पर दोनों पक्ष बहस करेंगे और अंत में जमानत पर फैसला आयेगा.
गौरतलब है कि मसरत ने एक रैली में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाये थे और अपने समर्थकों को भी भारत के खिलाफ नारा लगाने के लिए उकसाया. इसके बाद राज्य से लेकर केंद्र तक इन नारों की गूंज सुनायी दी थी. विरोधी दलों के साथ सत्ता पक्ष के सहयोगी दलों ने भी मसरत की गिरफ्तारी को लेकर दबाव बनाया. अंत में केंद्र के साथ राज्य सरकार को भी झुकना पड़ा और मसरत की गिरफ्तारी हुई. इस गिरफ्तारी के बाद अलगाववादी नेताओं ने जम्मू कश्मीर बंद बुलाया. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी. आज इस पूरे हंगामे पर अहम फैसला आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version