23 जून को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
नयी दिल्ली: देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से कहा गया है कि वे इस बार 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाएं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में अपनाया है. सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भेजे […]
नयी दिल्ली: देशभर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से कहा गया है कि वे इस बार 21 जून को पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाएं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में अपनाया है.
सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भेजे संदेश में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि संस्थान इस दिन योग के प्रचार से जुडी फिल्मों को दिखाएंगे और पठनीय सामग्री इत्यादि को बांटेंगे.
पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के 69वें सत्र में 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में स्वीकार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी. संयुक्त राष्ट्र की महासभा के अपने पहले संबोधन में मोदी ने इस प्रस्ताव को रखा था.