16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद योगेन्द्र ने कहा, सड़क पर लाकर नया रास्ता दिखा दिया

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और संस्थापक सदस्यों में एक रहे योगेन्द्र यादव ने पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद टीवी और अखबारों में भले ही पहले प्रतिक्रिया दे दी हो लेकिन उन्होंने अपना दर्द फेसबुक पर बयां किया. उन्होंने यहां उन सवालों का जवाब दिये जो हर बार उनसे […]

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और संस्थापक सदस्यों में एक रहे योगेन्द्र यादव ने पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद टीवी और अखबारों में भले ही पहले प्रतिक्रिया दे दी हो लेकिन उन्होंने अपना दर्द फेसबुक पर बयां किया. उन्होंने यहां उन सवालों का जवाब दिये जो हर बार उनसे बार- बार पूछा जाता है.

योगेन्द्र यादव ने फेसबुक पर लिखा, कई दिन की थकान थी, सोचा था आज रात जल्दी सो जाऊँगा. तभी घर का लैंडलाइन फोन बजा, जो कभी कभार ही बजता है. देखा आधी रात में सिर्फ पांच मिनट बाकी थे. अनिष्ट की आशंका हुई. फोन एक टीवी चैनल से था : "आपको पार्टी से एक्सपेल कर दिया गया है. आपका फोनो लेना है." मैं सोच पाता उससे पहले मैं इंटरव्यू दे रहा था. आपकी पहली प्रतिक्रिया? आरोपों के जवाब में आपको क्या कहना है? आगे क्या करेंगे? पार्टी कब बनाएंगे? वो प्रश्नो की रस्म निभा रहे थे, मैं उत्तरों की. कई चैनलों से निपटने के बाद अपने आप से पूछा: तो, आपकी पहली प्रतिक्रिया? अंदर से साफ़ उत्तर नहीं आया. शायद इसलिए चूंकि खबर अप्रत्याशित नहीं थी.
पिछले कई दिनों से इशारे साफ़ थे. जब से 28 तारिख की मीटिंग का वाकया हुआ तबसे किसी भी बात से धक्का नहीं लगता. "अनुशासन समिति" के रंग-ढंग से जाहिर था किस फैसले की तैयारी हो चुकी थी. शायद इसीलिये फैसला आते ही कई प्रतिक्रियां एक साथ मन में घूमने लगीं. अगर आपको घसीट कर आपके घर से निकाल दिया जाये (और तिस पर कैमरे लेकर आपसे आपकी प्रतिक्रिया जानने की होड़ हो) तो आपको कैसा लगेगा? बस वैसा की कुछ लगा. सबसे पहले तो गुस्सा आता है. ये कौन होते हैं हमें निकालने वाले? कभी मुद्दई भी खुद जज कर सकते हैं?
फिर अचानक से दबे पाँव दुःख पकड़ लेता है. घर में वो सब याद आता है जो पीछे छूट गया. इतने खूबसूरत वॉलंटीर, कई साथी जो शायद अब मिलने से भी डरेंगे. के एल सहगल गूँज रहे हैं: बाबुल मोरा नैहर छूटो ही जाय…फिर ममता की बारी है. दिल से दुआ निकलती है: अब जिस का भी कब्ज़ा है वो घर को ठीक से बना कर रखे. जिस उम्मीद को लेकर इतने लोगों ने ये घोंसला बनाया था, उम्मीद कहीं टूट न जाय.
आखिर में कहीं संकल्प अपना सिर उठाता है. समझाता है, जो हुआ अच्छे के लिए ही हुआ. घर कोई ईंट-पत्थर से नहीं बनता, घर तो रिश्तों से बनता है. हो सकता है एक दिन हम उन्हें दुआ देंगे जिन्होंने हमें सड़क पर लाकर नया रास्ता दिखा दिया. हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियाँ गूँज रही थीं नीड़ का निर्माण फिर … ये किसी कहानी का दुखांत नहीं है, एक नयी, सुन्दर और लंबी यात्रा की शुरुआत है.
गौरतलब है कि योगेन्द्र, प्रशांत समेत चार नेताओं को पार्टी विरोधी कार्रवाई के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस फैसले से पहले बागियों को कारण बताओं नोटिस भेजा था लेकिन पार्टी नेताओं के बयान से संतुष्ठ नहीं हुई और सभी को बाहर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें