राहुल गांधी के बयान पर भाजपा गरम, वेंकैया नायडू ने बताया शैतान का प्रवचन

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण पर सरकार ने नयी रणनीति और नयी उर्जा से विपक्षियों को जवाब देने के लिए आज संसदीय दल की बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जानकारी दी कि बैठक को वेंकैया नायडू ने संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी के कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:07 AM

नयी दिल्ली : भूमि अधिग्रहण पर सरकार ने नयी रणनीति और नयी उर्जा से विपक्षियों को जवाब देने के लिए आज संसदीय दल की बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जानकारी दी कि बैठक को वेंकैया नायडू ने संबोधित किया. उन्होंने राहुल गांधी के कल के बयान को शैतान के प्रवचन से की. कांग्रेस अपना अध्यादेश ना भूले. 50 साल में कांग्रेस ने 456 अध्यादेश लायी है, जिसमें इंदिरा के वक्त 77 और नेहरू के शासन के दौरान 77 अध्यादेश शामिल है.

वेंकैया ने संसदीय दल की बैठक में नेताओं को इस बिल पर अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए कहा, उन्होंने कहा एक झूठ बार- बार फैलाने से सच नहीं हो जाता. हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है और उनके हितों को ध्यान में रखती है. कांग्रेस जिस तरह से हंगामा कर रही है ऐसा लग रहा है जैसे सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.
राहुल गांधी ने कल संसद में भाजपा पर जोरदार हमला किया था. आज नायडू ने उनके उसी भाषण का जवाब दिया. जैसे शैतान प्रवचन देते हैं वैसी ही उनका भाषण है. अगर कोई भाषण देना है तो पहले उसकी तैयारी करें. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है.

Next Article

Exit mobile version