राजधानी एक्सप्रेस के छह डिब्बों में लगी आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
नयी दिल्लीः नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड पर खडी राजधानी एक्सप्रेस की दो गाड़ियों की 6 बोगियों में आज दोपहर भयंकर आग लग गयी. भुवनेश्वर और सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस की खाली कोचें मेंटनेंस और साफ-सफाई के लिए यार्ड में खडी थी. तभी दोपहर करीब 12.15 pm में करीब छह कोचों में आग लग गयी. […]
नयी दिल्लीः नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के यार्ड पर खडी राजधानी एक्सप्रेस की दो गाड़ियों की 6 बोगियों में आज दोपहर भयंकर आग लग गयी. भुवनेश्वर और सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस की खाली कोचें मेंटनेंस और साफ-सफाई के लिए यार्ड में खडी थी.
तभी दोपहर करीब 12.15 pm में करीब छह कोचों में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस घटना के बाद नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करीब 45 मिनट तक बिजली की सप्लाई बंद रही.
उत्तरी रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर नीरज शर्मा के मुताबिक पहले भुवनेश्वर राजधानी के दो कोच में आग लगी. उसी के बगल में सियालदाह राजधानी खडी थी. इसके चार डिब्बों में भी आग पकड ली. शर्मा ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटि गठित कर दी गयी है.
दमकल विभाग की 16 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.