आप बागियों को निष्कासित करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण : महाराष्ट्र आप प्रमुख

मुंबई : आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुभाष वारे ने आज चार बागी नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए था. वारे ने भाषा से कहा, ‘‘यह चारों नेताओं को निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 4:26 PM
मुंबई : आम आदमी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुभाष वारे ने आज चार बागी नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के फैसले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति से बचा जाना चाहिए था. वारे ने भाषा से कहा, ‘‘यह चारों नेताओं को निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दोनों समूहों को ऐसी स्थिति से बचना चाहिए था, जिससे पार्टी में संकट पैदा हुआ.’’ आप बागियों – योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजित झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण कल रात पार्टी से निकाल दिया गया.
हालांकि, यादव और भूषण खेमे के निकट माने जाने वाले वारे भविष्य के कदमों के बारे में सवालों से बचते नजर आए. क्या वह पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाएंगे, इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह एक बैठक कर सकते हैं लेकिन किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा नहीं की.
पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि आप के कुछ सदस्य हालिया घटनाक्रम से नाखुश हैं और शीर्ष नेताओं से जल्द पार्टी की राज्य इकाई की एक बैठक आयोजित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य कार्यकारिणी कमेटी में 17 सदस्य हैं और उसमें से 12 यादव और भूषण के समर्थक हैं.

Next Article

Exit mobile version