11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई गैंगरेप:आरोपियों की शिनाख्त परेड कराना चाहती है पुलिस

मुंबई : मुंबई पुलिस फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर यथाशीघ्र उनकी शिनाख्त परेड कराना चाहती है.अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल सभी पांचों आरोपी 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. उन्हें आखिरी दिन जब अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, तब हम आरोपियों […]

मुंबई : मुंबई पुलिस फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर यथाशीघ्र उनकी शिनाख्त परेड कराना चाहती है.अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘फिलहाल सभी पांचों आरोपी 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. उन्हें आखिरी दिन जब अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा, तब हम आरोपियों की हिरासत अवधि आगे बढ़ाने की मांग करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि यदि पुलिस हिरासत की अवधि नहीं बढ़ाई जाती है और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है तो हम फौरन शिनाख्त परेड कराएंगे.

अधिकारी के मुताबिक जांचकर्ता सारी कानूनी प्रक्रियाएं जल्द से जल्द पूरी करने और आरोपपत्र दाखिल के लिए कृत संकल्प हैं ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा मिल सके. गौरतलब है कि परेल इलाके के बंद एवं सुनसान पड़े शक्ति मिल्स परिसर में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार के साथ 22 अगस्त को बलात्कार किया गया था.कानून के मुताबिक शिनाख्त परेड उस वक्त कराई जाती है जब आरोपी न्यायिक हिरासत में होते हैं और जेल में होते हैं. इस मामले में एक आरोपी नाबालिग है जबकि चार अन्य आरोपियों की पहचान शिराज रहमान खान, विजय जाधव, कासिम बंगाली और सलीम अंसारी के रुप में की गई है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें