भारतीय अमेरिकी को राष्ट्रपति पद पर देखना मेरी सच्ची विरासत होगी:बेरा
नयी दिल्ली : भारतीय अमेरिकी सांसद ऐमी बेरा का कहना है कि अपने जीते जी अपने समुदाय के किसी व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर देखना उनकी सच्ची विरासत होगी. कैलिफोर्निया में जन्मे 48 वर्षीय डेमोकेट्रिक सांसद इस समय अमेरिकी संसद में अकेले भारतीय अमेरिकी हैं जो सांसद बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा […]
नयी दिल्ली : भारतीय अमेरिकी सांसद ऐमी बेरा का कहना है कि अपने जीते जी अपने समुदाय के किसी व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर देखना उनकी सच्ची विरासत होगी. कैलिफोर्निया में जन्मे 48 वर्षीय डेमोकेट्रिक सांसद इस समय अमेरिकी संसद में अकेले भारतीय अमेरिकी हैं जो सांसद बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं. वह महसूस करते हैं कि अमेरिका में भारतीय मूल के और अधिक लोग तरक्की करेंगे तथा उच्च पदों पर पहुंचेंगे.
बेरा ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान कहा, ‘‘ यदि मेरे चुनाव से आने वाले समय में लोग प्रेरणा पाते हैं और यदि मैं अपने जीवन काल में अधिक से अधिक भारतीय लोगों को अमेरिकी संसद में देख पाता हूं और यदि कोई भारतीय अमेरिकी मेरे जीवनकाल में राष्ट्रपति पद तक पहुंचता है तो यह मेरी सच्ची विरासत होगी.’’ बेरा के पिता गुजरात से ताल्लुक रखते हैं और वह 1950 में अमेरिका में जा बसे थे. 1950 में दिलीप सिंह सौंध और 2005 में बॉबी जिंदल के बाद बेरा तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं जो अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं.
महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला को अपना प्रेरणस्नेत मानने वाले बेरा कहते हैं कि अधिक से अधिक भारतीय अमेरिकी राजनीति में शामिल हो रहे हैं और उनकी तरक्की स्वाभाविक रुप से होगी. बेरा कहते हैं, ‘‘ मैं कांग्रेस में बहुत से भारतीय अमेरिकियों को देखता हूं , लोग तरक्की कर रहे हैं और उच्च पदों पर उनकी पहुंच समुदाय का स्वाभाविक विकास होगी.’’