नये अवतार में राहुल गांधी, कितने कारगार?
इंटरनेट डेस्क कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नया राजनीतिक अवतरण हुआ है. उनके वापस आ जाने से हर कांग्रेसी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. संसद को लेकर उदासीन माने जाने वाले राहुल गांधी ने पिछले तीन दिनों में दो बडे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. पहले उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे […]
इंटरनेट डेस्क
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नया राजनीतिक अवतरण हुआ है. उनके वापस आ जाने से हर कांग्रेसी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है. संसद को लेकर उदासीन माने जाने वाले राहुल गांधी ने पिछले तीन दिनों में दो बडे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा. पहले उन्होंने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर भाजपा सरकार की घेराबंदी की. उसके बाद उन्होंने नेट न्यूट्रिलिटी के मुद्दे पर सरकार को लोकसभा में घेरने की कोशिश की. लोकसभा में राहुल गांधी की इस आक्रमकता ने हर कांग्रेसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
अब राहुल के एजेंडे में भारत भी, इंडिया भी
अब राहुल गांधी के एजेंडे में भारत भी है और इंडिया में भी. राहुल गांधी और उनकी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अबतक आरोप लगता रहा है कि उनके एजेंडे में सिर्फ भारत ही रहता है, जिसमें वे गरीबों, किसानों, मजदूरों की बात करते हैं. लेकिन, राहुल गांधी ने आज नेटीजन यानी इंटरनेट पर एक्टिव रहने वाले लोगों खास कर युवाओं के मुद्दे को लोकसभा में उठाया. नेटीजन अभी ज्यादातर शहरी भारतहैं, जिसमें पढे लिखे प्रोफेशनल युवाओं की बडी संख्या है. यानी राहुल गांधी अब शहरी ग्रामीण दोनों तरह के मुद्दे उठा रहे हैं.
कांग्रेसियों के चेहरे पर मुस्कान
राहुल गांधी जब 18 तारीख को किसान प्रतिनिधियों से मिल रहे थे, तब उन्होंने सिर्फ किसानों के चेहरे पर मुस्कान नहीं लायी थी, बल्कि कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर भी मुस्कान लायी थी. इस महाआयोजन के दौरान कांग्रेस के युवा नेता चाहे वह सचिन पायलट हो या सुरजेवाला के चेहरे पर मुस्कान दिख रही थी. फिर जब 19 अप्रैल को वे रामलीला मैदान में किसान रैली को संबोधित कर रहे थे, एक कतार में कांग्रेस के सभी सीनियर व जूनियर नेता बैठे नजर आये. इसका सांकेतिक व रणनीतिक महत्व है.
राहुल गांधी का मुकाबला अब सरकार के कद्दावर मंत्रियों से
राहुल गांधी कांग्रेस के युवा व अहम नेता हैं. आज दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उनके उठाये सवालों का जवाब देते उन्हें विपक्ष के वरिष्ठ नेता की संज्ञा दी. देखिए, राहुल गांधी का जवाब कौन से नेता दे रहे हैं? राहुल के उठाये सवालों का जवाब नरेंद्र मोदी सरकार के सबसे कद्दवार मंत्रियों की टीम दे रही है. इसमें वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी जैसे कद्दवर मंत्री शामिल हैं. वहीं, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह व रविशंकर प्रसाद जैसे बडे विभागों के मंत्री भी उनके सवालों का जवाब देरहे हैं. राहुल जब सदन में पहुंचते हैं और तो कांग्रेस सांसदों के चेहरे चमक जाते हैं. उनके बगल में बैठे दीपेंद्र हुड्डा, सिंधिया व अन्य नेताओं के चेहरे चमक उठते हैं, तो क्या राहुल सचमुच कांग्रेस व उसके नेताओं के लिए अब उम्मीद की किरण बन गये हैं?