विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने जतायी देश में सूखे की आशंका, पडेगी महंगाई की मार

नयी दिल्ली : रबी फसल की बर्बादी के बाद अब मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से 35 फीसदी कम बारिश का अनुमान लगाया है. इससे सूखा पड़ने की संभावना 28 फीसदी बढ़ जाती है. विज्ञान एवं तकनीक मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, लंबी अवधि में 93 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, इसमें पांच प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 2:12 PM

नयी दिल्ली : रबी फसल की बर्बादी के बाद अब मौसम विभाग ने इस बार सामान्य से 35 फीसदी कम बारिश का अनुमान लगाया है. इससे सूखा पड़ने की संभावना 28 फीसदी बढ़ जाती है. विज्ञान एवं तकनीक मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, लंबी अवधि में 93 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, इसमें पांच प्रतिशत प्लस या माइनस हो सकता है. मौसम विभाग बारिश की संभावना को लेकर एक पूर्वानुमान जारी करता है. इस अनुमान में सूखे की संभावना साफ नजर आ रही है.

अगर सूखा पडा तो यह तय है कि देश में महंगाई बढ जायेगी और इसका बुरा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पडेगा. नरेंद्र मोदी सरकार व रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के सुधारवादी कदमों को भी इसका झटका लगेगा.हाल में महंगाई के घटे आंकडे से उत्साहित सरकार व रिजर्व बैंक की पेशानी पर इससे बल आ सकता है.

डॉहर्षवर्धन ने कहा, यह पूर्वानुमान है मैं आपको स्पष्ट रूप से नहीं बता सकता की इतनी ही बारिश होगी. इस अनुमान से डरने की जरूरत नहीं है. हम सरकार के अन्य विभागों को अलर्ट करेंगे. कृषि विभाग विशेष तौर पर इन संभावनाओं पर नजर रखेगा. हमने स्पष्ट रूप से जो आकड़े थे आपके सामने रख दिये.

सूखे की आशंका देश के लिए खतरे की घंटी है. अगर यह अनुमान सही साबितहोता है सरकार की कई योजनाएं धरी की धरी रह जायेगी. रबी फसल में हुए नुकसान के बाद राज्य और केंद्र सरकार किसानों को राहत पहुंचाने में लगी है.
इस सूखे का सबसे सीधा असर हमारे किसानों पर पडेगा. पहले ही रबी की बर्बादी के बाद किसानों की मौत का सिलसिला जारी है. अगर अनुमान सही हुआ तो नये हालात कितने भयावह होंगे अंदाज लगाना मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version