गजेंद्र सिंह खुदकुशी मामला : वरिष्ठ नेता आशुतोष का विवादास्पद बयान

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की किसान रैली के दौरान किसान की आत्महत्या ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें बढा दी हैं. इस घटना के बाद केजरीवाल विपक्षियों के निशाने पर आ गये है. आज भाजपा और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के घर और दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेगी. मृतक किसान का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:40 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की किसान रैली के दौरान किसान की आत्महत्या ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्‍किलें बढा दी हैं. इस घटना के बाद केजरीवाल विपक्षियों के निशाने पर आ गये है. आज भाजपा और कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के घर और दफ्तर के सामने प्रदर्शन करेगी. मृतक किसान का शव उसके गांव पहुंच गया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों पर उकसाने का केस दर्ज किया है.

वरिष्ठ नेता आशुतोष का विवादास्पद बयान

वहीं दूसरी ओर जंतर-मंतर पर एक किसान की आत्महत्या के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे अरविंद केजरीवाल के बचाव में आए पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने एक विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि अगली बार यदि कोई खुदकुशी करेगा तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से पेड पर चढकर उसे बचाने को कहेंगे. आशुतोष ने कहा, ‘‘यदि अरविंद ने अपना भाषण बीच में रोक दिया होता तो वहां भगदड जैसे हालात पैदा हो जाते. और हमें क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है ? पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे ? मुख्यमंत्री के बार-बार किए गए अनुरोध के बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी आगे नहीं आया.’’ ‘आप’ नेता ने कहा, ‘‘अगली बार यदि कोई खुदकुशी की कोशिश करेगा तो मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहूंगा कि वह पेड पर चढकर उसे बचाएं.’’ हालांकि, बाद में आशुतोष ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली.

संसद में गूंजेगा खुदकुशी का मामला

भूमि विधेयक के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले की गूंज आज संसद में गूंज सकती है. किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है. इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात कर जांच के आदेश दे दिये हैं. घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वह सब देखती रही, लेकिन रोकने का प्रयास नहीं किया. वहीं, विपक्ष दिल्ली के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह सब हो रहा था, तो वे भाषण क्यों दे रहे थे. मानवता पहले थी या पार्टी की रैली.

ऐसे बिगड़ा मामला

जंतर-मंतर पर दोपहर करीब दो बजे ‘आप’ नेताओं की मौजूदगी में वह किसान पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से खुद को फांसी लगा ली. कुछ लोग उसे बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े, लेकिन डाल टूट गयी और वह नीचे गिर गया. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके से एक कथित सुसाइट नोट बरामद किया गया जिसमें उसने कहा कि वह किसान है और उसकी फसल बरबाद हो गयी है. उसने परिवार का फोन नंबर भी लिखा था. अपने भाषण के बाद केजरीवाल व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अस्पताल पहुंचे, जहां किसान को मृत घोषित कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version