नयी दिल्ली : ‘आप’ की ओर यहां जंतर-मंतर पर भूमि विधेयक के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो राजस्थान का रहने वाला है.
अपने रैली स्थल पर किसान की खुदकुशी को ‘‘बहुत ही दुखद घटना’’ बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. दिल्ली सरकार ने क्षेत्र (नई दिल्ली जिला) के जिलाधिकारी को पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार आगे की कार्रवाई करने से पहले जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेगी. केजरीवाल ने गजेन्द्र सिंह के परिजनों से संवेदना भी जताई.
गजेन्द्र की खुदखुशी अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. दिल्ली के जंतर-मंतर की ये घटना किसानों की बदहाल स्थिति का प्रतिबिम्ब है.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 22, 2015
साथ ही यह भी दर्शाता है कि पूरा सत्ता-प्रतिष्ठान किसान के प्रति किस कदर असंवेदनशील हो चुका है. इस घटना की बिलकुल निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 22, 2015
कम से कम अब भी हमारी सरकार किसान के हालात को सुधारने के प्रयास करें, अब भी ऐसे कदम उठाए जाएँ जिससे किसानों की बढती आत्म-ह्त्या पर अंकुश लगे.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) April 22, 2015