शिलांग : पूर्वोत्तर में पार्टी के आधार को मजबूत करने के प्रयास में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्वोतर के दौरे पर हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जब अमित शाह मेघालय पहुंचे तो वहां उनका स्वागत ‘बीफ पार्टी’ से किया गया. बताया जा रहा है कि कल मेघालय बंद भी बुलाया गया था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मेघालय में सत्तारुढ कांग्रेस के कथित भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया जाए.
बीफ पार्टी का आयोजन ‘तमा यू रंगली जुकी’ :टीयूआर: नामक समूह की ओर से किया गया, जबकि बंद का आह्वान हिलिवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल नामक उग्रवादी संगठन की ओर से किया गया था. टीयूआर और एचएनपीएफ एवं खासी नेशनल यूनियन के नेताओं ने यहां शहर में भाजपा कार्यालय के निकट बीफ पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी का आयोजन उस वक्त किया गया जब शाह यहां पहुंचे.
भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. प्रदर्शन मार्च में हिस्सा लेने वाले गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों को रोकने का प्रयास करते हुए सुरक्षाकर्मियों को खासी मेहनत करनी पडी। यह मार्च कनवेंशन हॉल की ओर निकाला गया था जहां शाह पार्टी की बैठक कर रहे थे. टीयूआर नेता एंजेला रंगद ने कहा, ‘‘हम यहां अमित शाह के आने का विरोध करने के लिए आए हैं क्योंकि वह भाजपा और सभी जनविरोधी नीतियों के प्रतीक के तौर पर आए हैं.’’