गजेंद्र सिंह खुदकुशी मामला : संजय सिंह ने कहा, गजेंद्र सिंह की मौत से हमें गहरा सदमा लगा है
02: 20 PM आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि किसान गजेंद्र सिंह की मौत से हमें गहरा सदमा लगा है. गृह मंत्री इस मामले में राजनीति कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके. 02 : 01 […]
02: 20 PM | आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि किसान गजेंद्र सिंह की मौत से हमें गहरा सदमा लगा है. गृह मंत्री इस मामले में राजनीति कर रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके. |
02 : 01 PM | लोकसभा में पीएम ने बयान देते हुए कहा कि किसानों की खुदकुशी चिंता की बात है. इंसान की जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं. मैं देश की पीड़ा के साथ हूं. यह समस्या पुरानी और गहरी है. |
01 : 09 PM | दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गजेंद्र सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज किया है. एफआइआर में निर्देश को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया गया है. कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह को अस्पताल ले जाने से रोका गया. एफआइआर में किसी नेता का नाम नहीं लिया गया है. वहीं आप सांसद भगवंत मान ने सदन में कहा कि किसानों से केवल मन की बात करने से कुछ होने वाला नहीं है. किसान ने सरकारी तंत्र से परेशान होकर आत्महत्या की है. इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनके इस बयान को स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रिकार्ड से हटाने का निर्देश दिया. |
12 :45 PM | राज्यसभा में सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली सरकार गजेंद्र सिंह की मौत के लिए जिम्मेवार हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को ओर बयान देना चाहिए. राज्यसभा में सभी सांसद वेल में आ गये जिसके बाद कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने कहा सरकार को किसानों पर ध्यान देना चाहिए. किसानों को हर सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा में व्यस्त हैं उन्हें किसानों की चिंता नहीं है. किसानों को उनकी उपज का उचित मुआवजा देना चाहिए. |
12:18 PM | संसद में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद नेता किरीट सोमैया ने सदन में कहा कि किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील बनना होगा. गजेंद्र सिंह ने बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अपने से किसानों की समस्या शुरू नहीं हुई है. कल सभी लोग गजेंद्र को खुदकुशी करते देख रहे थे लेकिन वे लाचार थे. सोमैया ने कहा कि लोग लाचार हो सकते हैं लेकिन देश लाचार नहीं हो सकता. |
12 : 01 PM | टीवी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस किसान खुदकुशी मामले में आम आदती पार्टी के नेताओं से पूछताछ करेगी. फिलहाल पुलिस किन नेताओं से इस संबंध में पूछताछ करेगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जिस समय किसान गजेंद्र सिंह ने खुदकुशी की मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनिष सिसोदिया, कुमार विश्वास जैसे बड़े नेता मौजूद थे. |
11:49 AM | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा और कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने पानी की बौछार कर दी है. प्रदर्शनकारियों में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, वीजेंद्र गुप्ता सहित कई नेता मौजूद हैं. |
11 :28 AM | राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान गजेंद्र सिंह के घर पहुंचकर संवेदना प्रकट कि और कहा कि किसानों के लिए यह काई मामूली तबाही नहीं है. सरकार को इसके लिए मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मृतक किसान के घर पहुंचे और कहा कि यह सरकारी तंत्र के फेल होने का संकेत है. हम हरसंभव किसानों की मदद करेंगे. |
10: 45 AM | गृहमंत्री राजनाथ सिंह किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में सदन में बयान दे सकते हैं. गृहमंत्री ने पीएम को घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं दूसरी ओर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.भाजपा का प्रदर्शन भी शहीदी पार्क पर जारी है. |
| |
10 : 30 AM | गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रवक्ता कुमार विश्वास, आशुतोष गोपाल राय, पंकज गुप्ता, संजय सिंह मौजूद हैं. |
10: 24 AM | लोकसभा में कांग्रेस और सीपीएम ने प्रश्नकाल स्थगित करके किसान खुदकुशी मामले पर चर्चा कराने की मांग की है. इसके लिए इनकी ओर से नोटिस दिया गया है. वहीं राज्यसभा में सपा और जदयू ने इस मामले में नोटिस दिया है. |
10 : 10 AM |
कल आम आदमी पार्टी की किसान रैली में गजेंद्र सिंह की खुदकुशी के मामले में दिल्ली के कमिश्नर बीएस बस्सी और उपराज्यपाल नजीब जंग गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने संसद भवन पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच की टीम मृतक किसान के गांव दौसा जांच के लिए पहुंच चुकी है. |