आसाराम के समर्थकों ने पत्रकारों और पुलिसकर्मियों पर हमला किया

रायपुर: यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए गए आसाराम के समर्थकों ने आज यहां सड़क जाम किया और इस क्रम में उन्होंने मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और राहगीरों पर कथित रुप से हमला किया.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने कहा, ‘‘ हमलावरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 9:12 PM

रायपुर: यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए गए आसाराम के समर्थकों ने आज यहां सड़क जाम किया और इस क्रम में उन्होंने मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों और राहगीरों पर कथित रुप से हमला किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने कहा, ‘‘ हमलावरों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.’’ बड़ी संख्या में आसाराम समर्थक उनके आश्रम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर एक महत्वपूर्ण चौराहे पर एकत्र हुए और दोपहर बाद एक घंटे का चक्का जाम किया. उन्होंने अपने गुरु की गिरफ्तारी पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें रिहा किए जाने की मांग की.

घटनास्थल पर पहुंचे मीडियाकर्मियों पर उनके समर्थकों ने हमले किए. समर्थकों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों और तीन मीडियाकर्मियों को मामूली चोटें आयीं.

एक व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है कि जब वह सड़क पर अपनी कार से जा रहे थे, उन लोगों ने उन्हें कार से खींचकर बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की.

पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कई कारों के शीशे तोड़ दिए और कई दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच विपक्षी कांग्रेस ने इस घटना की निंदा की है.

Next Article

Exit mobile version