”आप” ने प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा, गजेंद्र सिंह का बलिदान खाली नहीं जायेगा

नयी दिल्ली : बुधवार को आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी करने के मामले पर आज पार्टी ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस किया जिसमें नेता संजय सिंह ने कहा कि किसान की मौत से हमे गहरा सदमा लगा है. हमारे कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 2:03 PM

नयी दिल्ली : बुधवार को आम आदमी पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की खुदकुशी करने के मामले पर आज पार्टी ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस किया जिसमें नेता संजय सिंह ने कहा कि किसान की मौत से हमे गहरा सदमा लगा है. हमारे कार्यकर्ताओं ने गजेंद्र सिंह को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके.

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी मृतक किसान की हरसंभव मदद करेगा. हम गजेंद्र सिंह के बच्चों को उचित शिक्षा देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने किसान के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय किया है. आप नेता कुमार विश्‍वास ने कहा कि गजेंद्र का बलिदान खाली नहीं जायेगा. दिल्ली सरकार की ओर से कल ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

विश्‍वास ने कहा कि गृहमंत्री ने हमपर झूठा आरोप लगाया है. कल ही पुलिस की ओर से कहा गया था पेड़ पर चढना हमारी जिम्मेवारी नहीं है और आज पुलिस कहती है कि हमने उन्हें काम करने से रोका है. यह बिल्कुल गलत है. नेताओं और कार्यकर्ताओं पर उकसाने का आरोप गलत है.

वहीं दूसरी ओर मृतक किसाने के भाई ने कहा है कि मेरा भाई पेड़ पर था किसी को तो बचाना चाहिए था. आज हमारे गांव में राजनीतिज्ञ पहुंच रहे हैं. कल यदि वे चाहते तो मेरे भाई को बचा सकते थे. आपको बता दें कि आज गजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार राज्यस्थान के उनके गांव दौसा में कर दिया गया है. जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान बुधवार को करीब दोपहर करीब दो बजे ‘आप’ नेताओं की मौजूदगी में किसान गजेंद्र सिंह पेड़ पर चढ़कर खुदकुशी कर ली थी. कुछ लोग उसे बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े, लेकिन डाल टूट गयी और वह नीचे गिर गया. उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भरती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके से एक कथित सूसाइड नोट बरामद किया गया जिसमें उसने कहा कि वह किसान है और उसकी फसल बरबाद हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version