ओड़िशा में दो माओवादी गिरफ्तार

राउरकेला: ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के चेंगझारन जंगल में आज दो माओवादी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों माओवादी भाई-बहन है. पुलिस ने कहा कि पड़ोस के झारखंड राज्य के रहने वाले भाई-बहन, चित्ता मांझी (28) और अनिता मांझी (21) को सुरक्षा बलों ने बिसरा इलाके में जंगल के पास एक तलाशी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 11:09 PM

राउरकेला: ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के चेंगझारन जंगल में आज दो माओवादी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने बताया कि दोनों माओवादी भाई-बहन है.

पुलिस ने कहा कि पड़ोस के झारखंड राज्य के रहने वाले भाई-बहन, चित्ता मांझी (28) और अनिता मांझी (21) को सुरक्षा बलों ने बिसरा इलाके में जंगल के पास एक तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चित्ता कथित तौर पर राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल लक्ष्मण किसान की हत्या में शामिल था. किसान 2010 में सान रामलोई के पास एक मुठभेड़ में मारे गए थे.

वहीं अनिता, कंदरी लोहार नाम की एक महिला माओवादी की हत्या में कथित तौर पर शामिल थी. कंदरी आत्मसर्मपण कर मुख्यधारा में शामिल हो गयी थी और उसे होमगार्ड में भर्ती किया गया था. दोनों माओवादी लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रियता से शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version