पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, किसान के गांव के लिए भेजी टीम

नयी दिल्ली: आप की रैली के दौरान कल यहां एक किसान की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की एक टीम राजस्थान में मृतक के गांव रवाना हुयी है. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 3:52 PM

नयी दिल्ली: आप की रैली के दौरान कल यहां एक किसान की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और मामले की जांच कर रही अपराध शाखा की एक टीम राजस्थान में मृतक के गांव रवाना हुयी है.

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ आज सुबह सिंह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है.’’ आप का आरोप है कि 41 वर्षीय गजेंद्र सिंह जब पेड से लटककर खुदकुशी कर रहा था तो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी हुई थी. इस पर बस्सी ने कहा, ‘‘मैं किसी आरोप पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मामले की अभी जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर मैं आपको तथ्य बताउंगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने), 186 (सार्वजनिक कार्यक्रम में लोक सेवक के काम में बाधा डालना) और 34 (साझा इरादा) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले में जो कुछ भी जरुरी होगा उसकी जांच की जायेगी.’’

Next Article

Exit mobile version