सत्यार्थी ने केजरीवाल से प्लेसमेंट एजेंसियों के नियमन को कहा

नयी दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह शहर में काम कर रही प्लेसमेंट एजेंसियों का नियमन करें क्योंकि बडी संख्या में बच्चों की तस्करी इन्हीं एजेंसियों के जरिए होती है. सत्यार्थी ने केजरीवाल से कहा, ‘‘बडी संख्या में बच्चों की तस्करी होती है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 6:04 AM

नयी दिल्ली: नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह शहर में काम कर रही प्लेसमेंट एजेंसियों का नियमन करें क्योंकि बडी संख्या में बच्चों की तस्करी इन्हीं एजेंसियों के जरिए होती है.

सत्यार्थी ने केजरीवाल से कहा, ‘‘बडी संख्या में बच्चों की तस्करी होती है और उन्हें ये प्लेसमेंट एजेंसियां इस्तेमाल करती हैं. साल 2012 में अदालत ने इनके नियमन के लिए एक आदेश भी जारी किया था. हमें इस पर काम करने की जरुरत है ताकि बाल श्रम की समस्या को खत्म किया जा सके.’’ साल 2014 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सत्यार्थी ने बंधुआ एवं बाल श्रमिकों का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका कुप्रभाव समाज एवं बच्चों की शिक्षा पर पडता है.

Next Article

Exit mobile version