तिरुवनंतपुरम : मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरुर ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी 2014 चुनावों में उन्हें दूसरा मौका देती है तो वह तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे.
रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, क्षेत्र के लिए जो काम किया है उसके आधार पर दूसरी बार मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं. लेकिन, इस पर पार्टी को फैसला करना है. इस संबंध में चर्चा शुरु नहीं हुई है.थरुर ने कहा, मैं सत्ता के पीछे नहीं भागता और सांसद अथवा मंत्री पद का लोभ नहीं है.
लेकिन मैं क्षेत्र के लोगों की सेवा, चल रही परियोजनाओं को पूरा करना चाहता हूं तथा उनके लिए और कुछ करना चाहता हूं. गौरतलब है कि थरुर ने 2009 चुनाव में अपने निकटतम भाकपा प्रतिद्वंद्वी को करीब एक लाख वोट से पराजित किया था.