मॉडल रेप मामले में तीन पुलिसवाले गिरफ्तार

मुंबई : थाने के अंदर रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में तीन पुलिसवालों की गिरफ्तारी हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में साकीनाका थाने के तीन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है जिसकी जांच जारी है. एफआईआर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 11:50 AM

मुंबई : थाने के अंदर रेप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में तीन पुलिसवालों की गिरफ्तारी हुई है. क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में साकीनाका थाने के तीन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है जिसकी जांच जारी है.

एफआईआर के अनुसार 4 अप्रैल को एक मॉडल ने इस संबंध में एफआइआर दर्ज करवाया था. दर्ज एफआइआर की माने तो शिकायतकर्ता मॉडल एक व्यक्ति से अपनी शूटिंग के लिए मेहनताना लेने गई थी जहां उसने पैसे देने से आनाकानी की. वह व्यक्ति कई दिनों से उसे पैसे देने में आनाकानी कर रहा था.

उस व्यक्ति ने उसे होटल में पैसे देने के लिए बुलाया लेकिन मॉडल ने वहां जाने से मना कर दिया और मॉडल अपने पुरूष के साथ वहां से जाने लगी तभी पांच लोगों उसे जबरन साकीनाका पुलिस स्टेशन ले गए और उसके साथ यह घिनौनी हरकत की गई.

क्राइम ब्रांच ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस स्टेशन में इन दोनों से 4 लाख रूपए मांगे गए. मॉडल का मित्र पैसा लाने के लिए जब बाहर गया तो उस मॉडल के साथ वहां दुष्‍कर्म की घटना हुई. मॉडल ने आरोप लगाया है कि पुलिसवालों ने उन्हें वेश्यावृत्ति के आरोप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया.

Next Article

Exit mobile version