चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का प्रवेश द्वार कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट

चार्टर्ड अकाउंटेंसी कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सबसे अधिक संभावनाओं भरा कैरियर है. इसी वजह से प्रतिवर्ष कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट यानी सीपीटी को चार्टर्ड अकाउंटेंसी का मुख्य द्वार माना जाता है. इस टेस्ट में सफल होने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में छात्र जद्दोजहद करते हैं. 12वीं की परीक्षा दे चुके या परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 12:00 PM
an image
चार्टर्ड अकाउंटेंसी कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सबसे अधिक संभावनाओं भरा कैरियर है. इसी वजह से प्रतिवर्ष कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट यानी सीपीटी को चार्टर्ड अकाउंटेंसी का मुख्य द्वार माना जाता है. इस टेस्ट में सफल होने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में छात्र जद्दोजहद करते हैं. 12वीं की परीक्षा दे चुके या परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र (जो कॉमन प्रोफिसिएंसी कोर्स के लिए रजिस्टर्ड हैं) उनके लिए सीपीटी जून-2015 में शामिल होने का मौका है.
सीपीटी मुख्यत: चार खंडों में विभाजित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित टेस्ट है. टेस्ट के लिए 200 अंक निर्धारित किये गये हैं. अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे छात्रों को 14 जून, 2015 को आयोजित होनेवाले टेस्ट में शामिल होना होगा.
क्या है शैक्षणिक योग्यता
सीपीटी जून, 2015 में शामिल होने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से सीनियर सेंकेडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 10+2 सर्टिफिकेट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. सीपीटी जून, 2015 के लिए रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को 28 अप्रैल, 2015 से पहले रजिस्ट्रेशन का रीवैलिडेशन कराना होगा. कॉमन प्रोफिसिएंस कोर्स की वैधता कुल तीन वर्ष के लिए होती है. सीपीटी के लिए परीक्षा फार्म भरने से पहले निर्धारित अन्य शर्तो की जानकारी आइसीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट http:// 666.्रूं्र.1ॅ/ल्ली6 स्र23.ँ3े’?स्र23 ्र=ि9260 से प्राप्त की जा सकती है.
नोट : मान्यता प्राप्त विवि से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ कॉमर्स विषय की ग्रेजुएट/ पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को सीपीटी में छूट दी गयी है. जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.
क्या है परीक्षा की योजना
14 जून, 2015 को आयोजित होने वाले कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी) को दो सत्रों में विभाजित किया जायेगा. पहले सत्र में दो खंडों – फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग और मर्केटाइल लॉ के पेपर होंगे. दूसरे सत्र में जनरल इकोनॉमिक्स और क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड का पेपर होगा. फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग के लिए अधिकतम 60 अंक, न्यूनतम 18 अंक, मर्केटाइल के लिए अधिकतम 40 अंक, न्यूनतम 12 अंक निर्धारित किये गये हैं. दूसरे खंड में जनरल इकोनॉमिक्स और क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड के लिए अधिकतम 50-50 और न्यूनतम 15-15 अंक निर्धारित किये गये हैं. सीपीटी देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के अलावा अबधाबी, दुबई और काठमांडु में भी आयोजित किया जायेगा.
परीक्षा की करें ठोस तैयारी
सीपीटी में फंडामेंटल ऑफ अकाउंटिंग के लिए 60 अंक निर्धारित किये गये हैं. यह खंड अच्छा स्कोर करने में मददगार साबित हो सकता है. इसमें अकाउंटिंग कांसेप्ट, कन्वेंशन, प्रिंसिपल, अकाउंटिंग पॉलिसीज, अकाउंटिंग मेजर्मेट, अकाउंटिंग प्रॉसेस, बैंक रीकॉन्सिलेशन स्टेटमेंट, इन्वेंटरीज, कंसाइनमेंट, ज्वॉइंट वेंचर्स, पार्टनरशिप अकाउंट्स, इंट्रोडक्शन टू कंपनी अकाउंट्स आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे. मर्केटाइल लॉ सेक्शन में सामान्य स्तर से प्रश्न होंगे.
जनरल इकोनॉमिक्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड : इस खंड का दूसरे सत्र में टेस्ट होगा. दोनों ही खंडों के लिए 50-50 अंक निर्धारित किये गये हैं. जनरल इकोनॉमिक्स सेक्शन में माइक्रो इकोनॉमिक्स, थ्योरी ऑफ डिमांड एंड सप्लाइ, थ्योरी ऑफ प्रोड्क्शन एंड कॉस्ट, प्राइस डिटरमिनेशन इन डिफरेंट मार्केट, इंडियन इकोनॉमी और क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड सेक्शन में रेशियो प्रपोरशन, लॉगर्थिम्स, इक्वेशंस, सिक्वेंस एंड सिरीज, लिमिट एंड कंटीनुअटी, स्टेटिस्टिकल डिस्क्रिप्शन ऑफ डाटा, ग्राफिकल रिप्रजेंटेशन ऑफ फ्रिक्वेंसी डिस्ट्रीब्यूशन, कोरेलेशन एंड रिग्रेशन और इंडेक्स नंबर जैसे चैप्टर्स खासा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
मौका प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का पैटर्न को समझे
देश के अग्रणी बैंक एसबीआइ ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की 2,062 रिक्तियों पर भरती के लिए अधिसूचना जारी की है. अखिल भारतीय स्तर पर होनेवाली इस भरती प्रक्रिया को थोड़ा कठिन माना जाता है. साथ ही बैंक ने इस वर्ष भरती प्रक्रिया में परिवर्तन भी किया है. इस साल होनेवाली परीक्षा के पैटर्न और अन्य विवरणों की जानकारी दे रहा है यह लेख..
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2,062 पदों पर भरती की जा रही है. इन पदों के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार 2 मई, 2015 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2,062 पदों में सामान्य के लिए 812, अनुसूचित जाति के लिए 308, अनुसूचित जनजाति के लिए 339, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 541, दृष्टि विकलांग उम्मीदवारों के लिए 38 और अस्थि विकलांग उम्मीदवारों के लिए 24 पद आरक्षित किये गये हैं. इन रिक्तियों में 393 बैकलॉग पद भी शामिल हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना का लिंक देखें.
ऑनलाइन व लिखित परीक्षा
इन रिक्तियों को भरने के लिए आयोजति होने वाली प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. एक घंटा के इस ऑनलाइन टेस्ट में अंगरेजी भाषा के 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे, मात्रत्मक योग्यता के 35 अंकों के 35 सवाल, तर्कज्ञान क्षमता के 35 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में परीक्षार्थी को हर पेपर में बैंक द्वारा तय न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे. कुल विज्ञापित पदों के 20 गुणा उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा.
मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न 200 अंकों की और वर्णनात्मक परीक्षा 50 अंकों की होगी. वस्तुनिष्ठ परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें अंगरेजी भाषा की परीक्षा, सामान्य जानकारी, विपणन (मार्केटिंग), कंप्यूटर्स, डाटा विश्लेषण एवं प्रतिपादन, तर्क ज्ञान की परीक्षा (उच्च स्तर) से सवाल पूछे जायेंगे. इस परीक्षा के सभी चार खंडों में पास होना अनिवार्य होगा. वर्णनात्मक परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी और उसमें अंगरेजी भाषा (पत्रचार) और निबंध की परीक्षा होगी.
मानसिक सजगता है जरूरी
देश के इस अग्रणी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में अपेक्षित है कि इन पदों के लिए आयोजित होने वाली चयन प्रक्रिया किसी भी हाल में सहज नहीं होने वाली है. इसीलिए जरूरी है कि इच्छुक अभ्यर्थी तार्किक रूप से सवालों को हल करने का प्रयास करें. मानसिक सजगता बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष पूछे गये मॉडल प्रश्नों का जमकर अभ्यास करना चाहिए. ऑनलाइन टेस्टों का अधिकाधिक अभ्यास व मित्रों के साथ सामूहिक चर्चा करना मददगार साबित हो सकता है.
कांसेप्ट को समझना जरूरी
इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और कांसेप्ट को समझना बहुत जरूरी है. इससे आप हर खंड से अंक प्राप्त कर पाने में सक्षम हो सकेंगे. इसमें अच्छी अध्ययन सामाग्री का गहन अध्ययन आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकता है.
ग्रुप डिस्कशन
प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा की बाधा पार करने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इसके मान 20 अंकों के होंगे. इसके लिए क्वालिफाइंग अंक बैंक द्वारा तय किये जायेंगे. ग्रुप डिस्कशन में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, ज्ञान, समझ-बूझ और धैर्य की परीक्षा को परखा जाता है. यही वजह है कि ग्रुप डिस्कशन के लिए पर्याप्त तैयारी जरूरी है. थोड़ी-सी एकाग्रता और जानकारी आपके कैरियर की राह को स्टेट बैंक से जोड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है.
इंटरव्यू
सबसे अंतिम में उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. यह कुल 30 अंकों का होगा. इसमें उम्मीदवारों से देश-दुनिया, बैंकिंग-प्रणाली, वित्तीय समझ और व्यक्तित्व की परख की जायेगी.
इसके लिए उम्मीदवार में सजगता व आत्मविश्वास जरूरी है. मॉक-इंटरव्यू से आप ज्यादा आत्मविश्वास प्राप्त कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता : शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल, 2015 तक 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी आवदेक का जन्म 2 अप्रैल, 1985 और 1 अप्रैल, 1994 के बीच हुआ हो.
आवेदन शुल्क : सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 600 रुपये व अनुसूचित जाति/ जनजाति व विकलांग उम्मीदवारों को 100 रुपये तय प्रक्रिया के अनुसार जमा करना होगा.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मई, 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version