बलात्कार के आरोपी आसाराम का केस लडेंगे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी
जोधपुर : बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम का केस भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी लडेंगे. इस संबंध में गुरूवार को स्वामी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में प्रवचनकर्ता आसाराम से मुलाकात की. स्वामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अदालत में उनका केस लडेंगे. स्वामी ने कहा, ‘‘जमानत आसाराम का मौलिक अधिकार […]
जोधपुर : बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम का केस भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी लडेंगे. इस संबंध में गुरूवार को स्वामी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में प्रवचनकर्ता आसाराम से मुलाकात की. स्वामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह अदालत में उनका केस लडेंगे.
स्वामी ने कहा, ‘‘जमानत आसाराम का मौलिक अधिकार है और वह जल्द ही निचली अदालत में जमानत अर्जी दाखिल करेंगे.’’ भाजपा नेता स्वामी ने यह भी कहा कि वह अदालत में आसाराम का केस लडेंगे.
आसाराम के केस की तुलना लालू प्रसाद और जयललिता जैसे नेताओं के खिलाफ चल रहे मामलों से करते हुए स्वामी ने कहा, ‘‘जब वे दोषी करार दिए जाने के बाद भी जेल से बाहर हैं तो आसाराम जेल से रिहा क्यों नहीं हो सकते ?’’ इससे पहले, अदालत में आसाराम ने मुलाकात के बाबत उम्मीद जताई कि ‘‘स्वामी मेरे मामले में कुछ करेंगे.’’