अरविंद केजरीवाल की माफी पर्याप्त नहीं है : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने एक किसान की खुदकुशी के बावजूद कल अपनी रैली जारी रखने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने को आज खारिज किया और कहा कि यह पर्याप्त नहीं है और उन्हें इस बात पर आत्म चिंतन करने की जरुरत है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनने दी गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 5:11 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने एक किसान की खुदकुशी के बावजूद कल अपनी रैली जारी रखने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने को आज खारिज किया और कहा कि यह पर्याप्त नहीं है और उन्हें इस बात पर आत्म चिंतन करने की जरुरत है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनने दी गई.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘हम सिर्फ यह पूछना चाहते हैं कि केजरीवाल कितनी बार माफी मांगते रहेंगे. जब उन्होंने 49 दिन की सरकार छोडी, वापस आये, उन्होंने माफी मांगी और आज एकबार फिर माफी मांग रहे हैं. इसलिए उन्हें आत्म चिंतन करने की जरुरत है. सिर्फ माफी मांगना पर्याप्त नहीं है.’’ माकन ने कहा कि उन्हें इस पर विचार करना होगा कि ऐसी स्थिति क्यों बनी, रैली आयोजित करने में क्या कमियां रही और क्या कुछ किया जा सकता था.

घटना के कवरेज को लेकर केजरीवाल के मीडिया के खिलाफ आरोपों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक को मीडिया के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप बंद करना चाहिए और साथ ही सुझाव दिया कि वह अपने कामकाज के तौर तरीके को सुधारें.

आप की एक रैली के दौरान लोगों के हुजूम के बीच पेड से लटक कर राजस्थान के एक किसान द्वारा की गई खुदकुशी के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह स्थगित नहीं करने के लिए आज माफी मांगी और स्वीकार किया कि भाषण जारी रखना एक ‘भूल’ थी.

इस मुद्दे पर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे आप प्रमुख ने मीडिया और विपक्षी पार्टियों की भी निंदा की और कहा कि किसानों की दुर्दशा को लेकर बहस ‘वास्तविक मुद्दे’ से भटक गयी है.

Next Article

Exit mobile version