चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा लिए वार्ता जारी :एंटनी

हिंडन (उत्तरप्रदेश) : रक्षामंत्री ए के एंटनी का कहना है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव की स्थिति को रोकने के लिए जरुरी ‘ज्यादा व्यवहारिक और प्रभावी’ प्रक्रियाएं अपनाने के लिए वार्ताएं जारी हैं.सी-17 मालवाहक विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करते हुए यहां एयरबेस पर एंटनी ने संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 6:15 PM

हिंडन (उत्तरप्रदेश) : रक्षामंत्री ए के एंटनी का कहना है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर टकराव की स्थिति को रोकने के लिए जरुरी ‘ज्यादा व्यवहारिक और प्रभावी’ प्रक्रियाएं अपनाने के लिए वार्ताएं जारी हैं.सी-17 मालवाहक विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करते हुए यहां एयरबेस पर एंटनी ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच दुर्भाग्यपूर्ण टकराव की स्थिति वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर धारणाओं में मतभेद के कारण पैदा होती है.

एंटनी ने कहा, ‘‘दोनों सेनाओं के बीच ज्यादा समझ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. कूटनीतिक माध्यमों के अलावा हम दोनों सेनाओं के बीच बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं.’’ सीमा के जवानों की बैठकों के अलावा दोनों सेनाओं के बीच कई अन्य विश्वास बहाली के प्रस्ताव भी हैं.

मंत्री ने कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोकने के लिए ‘ज्यादा व्यवहारिक और प्रभावी प्रक्रिया’ अपनाने के लिए वार्ताएं जारी हैं. इसके लिए कुछ उपाय किए जा चुके हैं और कुछ भविष्य में किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि सेना ‘स्वतंत्र’ है और इस तरह की घुसपैठ की घटनाओं से वह प्रभावी ढंग से निपटती है. एंटनी भारत व चीनी सेनाओं के बीच हुए टकराव की घटनाओं और उससे जुड़े हालिया वीडियो से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘जब तक सीमा का मसला अनिर्णीत है तब तक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनों ही पक्षों की ओर से अपनी धारणाओं में शामिल क्षेत्र में जाने की संभावना है. सीमा के अनिश्चित होने के बावजूद एक समझदारी है लेकिन सीमा के साथ एक दर्जन से भी ज्यादा विवादाग्रस्त स्थल हैं.’’

Next Article

Exit mobile version