विधेयक से काला धन वापस लाने में नहीं मिलेगी मददः स्वामी
मुंबई: अघोषित विदेशी आय एवं आस्ति (कर अधिरोपण) विधेयक, 2015 को निशाने पर लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आज कहा कि इससे कालाधन वापस लाने में मदद नहीं मिलेगी और इससे केवल उन लोगों से ‘राजस्व’ जुटाया जा सकेगा जो पकडे गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ कालाधन वापस लाने को लेकर हमारे […]
मुंबई: अघोषित विदेशी आय एवं आस्ति (कर अधिरोपण) विधेयक, 2015 को निशाने पर लेते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आज कहा कि इससे कालाधन वापस लाने में मदद नहीं मिलेगी और इससे केवल उन लोगों से ‘राजस्व’ जुटाया जा सकेगा जो पकडे गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ कालाधन वापस लाने को लेकर हमारे चुनावी वादों के हिसाब से देखा जाय तो मेरे विचार में यह विधेयक अधूरा है. यह विधेयक इस बारे में है कि जब आप कालाधन वापस लाएंगे तो उस पर किस तरह से कर लगेगा. इसमें कालाधन वापस लाने का कोई उपाय नहीं किया गया है.’’