मध्यपदेश की मंदसौर पुलिस ने व्यापारी के पुत्र की अपहरण की धमकी देकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों की न केवल पिटाई की और सार्वजनिक रुप से परेड निकालकर मुर्गा बनवाया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन अपहरणकर्ताओं ने क्षेत्र में आतंक फैला रखा था और उन्हें उनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर एक एक करके पकडा गया. सूत्रों के अनुसार नगर के एक व्यवसायी मुतरुजा बोहरा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले एक अपहरणकर्ता इकबाल (22) को गिरफ्तार किया. इसके बाद इकबाल से पूछताछ के आधार पर आमिर (21), मजहब (30) और हैदर पठान (22) को गिरफ्तार कर सार्वजनिक रुप से उनसे उठक बैठक लगवायी गई और शहर की सडकों पर परेड भी निकाली.
मंदसौर कोतवाली थाना प्रभारी आरडी मिश्र ने पुलिस की कार्रवाई को उचित बताते हुए कहा कि जनता, विशेषकर व्यापारियों में इन अपराधियों का डर मिटाने के लिये उन्हें सार्वजनिक रुप से उठक बैठक लगवाकर मुर्गा बनवाया गया.