भूकंप से बचने के लिए इन उपायों पर करें अमल, रहें सावधान

भूकंप जानलेवा होता है. आमतौर पर लोग इससे बचाव को सावधान नहीं रहते, क्योंकि इसका सामना उन्हें बार-बार नहीं करता होता है. ऐसे में लोगों को भूकंप से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और उससे बचाव के न्यूनतम तौर तरीके जानना चाहिए, ताकि वे इससे अपनी रक्षा कर सकें. आइए जानें कैसे भूकंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 5:46 PM

भूकंप जानलेवा होता है. आमतौर पर लोग इससे बचाव को सावधान नहीं रहते, क्योंकि इसका सामना उन्हें बार-बार नहीं करता होता है. ऐसे में लोगों को भूकंप से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और उससे बचाव के न्यूनतम तौर तरीके जानना चाहिए, ताकि वे इससे अपनी रक्षा कर सकें. आइए जानें कैसे भूकंप से बच सकते हैं :

1. घर से बाहर निकलकर खुले में आने की कोशिश करें. ऐसे जगह जाइए जहां आसपास कोई बड़ी इमारत और पेड़ न हो.
2. अपने सिर और गर्दन को तकिए या हाथ से बचाने की कोशिश करें.
3. लिफ्ट का उपयोग न करे क्योंकि अचानक बिजली जाने से आप फंस सकते है.
4. अगर आप भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हो तो पुल पार करने की कोशिश न करें .
5. घर में किसी बड़े फर्नीचर और खिड़की के नजदीक न रहें.
6. हमेशा मीडिया के संर्पक में रहे ,इससे आप भूकंप संबधी जानकारी से अपडेट रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version