नयी दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में जोर शोर से तैयारी चल रही है. कांग्रेस ने चुनाव को देखते हुए खाद्य सुरक्षा को दिल्ली में शुरू कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अपने स्तर से लोगों के बीच जा रही है और उनका समर्थन प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
इस बार दिल्ली बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी से नाराज दिख रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली बीजेपी में आपसी कलह चल रही है. कुछ बड़े नेता पार्टी से इतने नाराज हैं कि वे पार्टी में रहकर आम आदमी पार्टी को सहयोग करने की बात कर रहे हैं. ये नेता आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को फोन कर अपनी ही पार्टी को हराने की बात करने लगे हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के लिए 6 दावेदार हैं. इन 6 दावेदारों में से 4 ने मेरे पास फोन करके कहा कि तुम बेफिक्र रहो, पार्टी ने सीएम कैंडिडेट नहीं बनाया तो बीजेपी में रहकर हराऊंगा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले कुछ महीने बचे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए सिर दर्द बनती जा रही है. इन आरोपों के बीच कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी का वोट काटेगी और शीला दीक्षित की राह आसान बना देगी पर केजरीवाल ने तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने पूछा कि दिल्ली में बीजेपी लगातार तीन बार से चुनाव हार रही है, तब कौन था वोट काटने के लिए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की औकात नहीं है कि वह शीला दीक्षित को हरा दे.
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपने तरीके से प्रचार कार्य में लगे हुए है. जहां मेट्रो में किसी भी तरह के प्रचार कार्य की मनाही है वहीं केजरीवाल अपना वीजिटिंग कार्ड देकर लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस कार्ड में उनका नाम पता और पार्टी का चुनाव चिन्ह छपा है.