आप ने की है निम्न स्तर की राजनीति : संघ
नयी दिल्ली: राजस्थान के गजेंद्र सिंह की खुदकुशी की घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने एक व्यक्ति को किसान मानकर खुदकुशी की कोशिश करने के लिए उकसाकर निचले स्तर की राजनीति की है जो बडी भयावह घटना में तब्दील हो गया. ‘ऑर्गेनाइजर’ के […]
नयी दिल्ली: राजस्थान के गजेंद्र सिंह की खुदकुशी की घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने एक व्यक्ति को किसान मानकर खुदकुशी की कोशिश करने के लिए उकसाकर निचले स्तर की राजनीति की है जो बडी भयावह घटना में तब्दील हो गया.
‘ऑर्गेनाइजर’ के ताजा अंक में प्रकाशित संपादकीय के अनुसार, ‘‘आप ने किसान रैली के नाम पर राजनीति के निम्नतम स्तर को छूआ है. केंद्र को एक बार फिर शर्मसार करने की कोशिश में आप ने नाटक रचने का प्रयास किया जो त्रासदी बन गया.’’ संपादकीय के मुताबिक, ‘‘मीडिया के जरिये जनता का ध्यान आकर्षित करना, किसी को किसान मानकर उसे आत्महत्या के प्रयास के लिए उकसाना और व्यक्ति की जान वास्तव में चले जाना, यह सब गंदी राजनीति है जिसे बिल्कुल नकार देना चाहिए.’’
‘‘आप : क्या यह अलग है?’’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है कि भारतीय कृषि की समस्या तंत्र से जुडी है और इसे महज अन्य भूमि विकास नीतियों से नहीं जोडा जा सकता.