बस-मोटरसाइकिल की टक्कर : दो मरे, 12 घायल
ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के कैलगुवा कस्बे में बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा बस के पलट जाने से 12 यात्री जख्मी हो गये. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ललितपुर से कैलगुवा जा रही एक बस हिसार मार्ग पर एक मोटरसाइकिल से […]
ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के कैलगुवा कस्बे में बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी तथा बस के पलट जाने से 12 यात्री जख्मी हो गये.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ललितपुर से कैलगुवा जा रही एक बस हिसार मार्ग पर एक मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार चरण सिंह ( 32 ) नामक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. उसके साथी जगदीश ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस के पलट जाने से उसमें सवार 12 यात्री जख्मी हो गये. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से गजराज सिंह नामक व्यक्ति को नाजुक हालत के मद्देनजर झांसी के अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है.