नेपाल में फंसे भारतीयों को निकालने में लगे है 13 विमान और 35 बस, सरकार ने बढ़ायी सहायता राशि
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक में नेपाल में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने और भारत के कई राज्यों में पहुंचे नुकसान के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद पर चर्चा की. इस बैठक में भूकंप से मरने वाले लोगों के परिवार वालों को सहायता राशि के रूप में अब 6 लाख रूपये मिलेंगे. […]
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक में नेपाल में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने और भारत के कई राज्यों में पहुंचे नुकसान के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद पर चर्चा की. इस बैठक में भूकंप से मरने वाले लोगों के परिवार वालों को सहायता राशि के रूप में अब 6 लाख रूपये मिलेंगे. यह राशि पहले दो लाख रूपये थी जिसमें 4 लाख रुपये और जोड़े गये हैं.
विदेश सचिव एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में जानकारी दी कि लोगों को नेपाल से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. एक प्लेन वहां से लोगों को लेकर दिल्ली पहुंच चुका है दूसरा प्लेन रास्ते है. कुल 13 विमान राहत कार्य में लगे हैं. हमारी कोशिश है कि भारत के अलावा दूसरे देश के लोगों को भी बाहर निकाला जा सके. प्रधानमंत्री की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि वरिष्ठ लोगों की टीम नेपाल भेजा जायेगा जो राहत कार्य पर विशेष ध्यान रखेगी.