पेंशन बिल लोकसभा में पेश
नयी दिल्ली:आज लोकसभा में पेंशन बिल पेश कर दिया गया है. यह बिल नौ साल से लटका हुआ था. सरकार ने यूपीए के सहयोगी दलों के विरोध की वजह से पेंशन बिल पर फैसला टाल दिया था. इस बिल को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेश किया. गौरतलब है कि पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट […]
नयी दिल्ली:आज लोकसभा में पेंशन बिल पेश कर दिया गया है. यह बिल नौ साल से लटका हुआ था. सरकार ने यूपीए के सहयोगी दलों के विरोध की वजह से पेंशन बिल पर फैसला टाल दिया था. इस बिल को वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेश किया.
गौरतलब है कि पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) बिल 2011 को पेंशन बिल कहा जाता है. इसे 24 मार्च 2011 को लोकसभा में पेश किया गया था. इसके बाद इसे वित्तीय मामलों पर बनी स्थाई समिति को भेजा गया. सरकार ने 2005 में भी इसी तरह का बिल पेश किया था, लेकिन इससे पहले कि वह पास होता, 14वीं लोकसभा खत्म हो गई.