दिविज शरण अमेरिकी ओपन से बाहर

न्यूयार्क : दिविज शरण और उनके चीनी ताइपे के जोड़ीदार येन सुन लु के पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा के तीसरे राउंड में ऐसाम उल हक कुरैशी और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से हारने से इस भारतीय खिलाड़ी का अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम अभियान खत्म हो गया. शरण और लु को पाकिस्तान हालैंड की पांचवीं वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 11:50 AM

न्यूयार्क : दिविज शरण और उनके चीनी ताइपे के जोड़ीदार येन सुन लु के पुरुष युगल टेनिस स्पर्धा के तीसरे राउंड में ऐसाम उल हक कुरैशी और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से हारने से इस भारतीय खिलाड़ी का अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम अभियान खत्म हो गया.

शरण और लु को पाकिस्तान हालैंड की पांचवीं वरीय जोड़ी से 6 – 7 (6), 6 – 3 , 3 – 6 से हार मिली.कुरैशी और रोजर की तेज तर्रार सर्विस ने उन्हें शुरुआती सेट में आगे कर दिया, जिसमें उन्होंने छह ऐसे लगाये.

शरण और लु हालांकि (अनफोर्स्ड) गलतियों के मामले में कुरैशी और रोजर से बेहतर थे, लेकिन पांचवीं वरीय जोड़ी ने कहीं भी कोताही नहीं बरती.शरण और लु ने दूसरे सेट में दबदबा भरा प्रदर्शन करते हुए वापसी की, जिसमें उन्होंने कुरैशी और रोजर की सर्विस एक बार ब्रेक की.

पाकिस्तानी-हालैंड की जोड़ी ने दूसरे सेट में तीन ब्रेक प्वाइंट गंवा दिये.लेकिन उन्होंने निर्णायक सेट में शरण और लु की सर्विस ब्रेक की और एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं गंवाया तथा अगले दौर में जगह बनायी.

Next Article

Exit mobile version