रंजिश को लेकर पुलिसकर्मी की हत्या

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज कथित रूप से पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक पुलिस आरक्षी की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) कार्यालय में आरक्षी चालक के पद पर तैनात बागपत के बड़ौत का निवासी किशन सिंह (58) बावली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 2:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज कथित रूप से पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक पुलिस आरक्षी की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (नगर) कार्यालय में आरक्षी चालक के पद पर तैनात बागपत के बड़ौत का निवासी किशन सिंह (58) बावली रेलवे हाल्ट पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी बावली निवासी हप्पू तथा उसके साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

उन्होंने बताया कि हप्पू के भाई की दो वर्ष पहले हत्या कर दी गयी थी जिसमें सिंह के बेटे का नाम आया था. सूत्रों के मुताबिक सिंह की हत्या से नाराज लोगों ने वारदात के बाद उसका शव दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर रखकर रास्ता जाम किया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया जिसके बाद ही जाम खुल सका. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Next Article

Exit mobile version