सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार से हालात मुश्किल : गडकरी

नयी दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है.भाजपा के उद्योग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में गडकरी ने कहा, ‘‘गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्टाचार और कांग्रेस सरकार के निर्णय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 5:15 PM

नयी दिल्ली : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है.भाजपा के उद्योग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में गडकरी ने कहा, ‘‘गलत आर्थिक नीतियों, भ्रष्टाचार और कांग्रेस सरकार के निर्णय नहीं ले सकने वाले नेतृत्व के कारण देश कठिन स्थिति का सामना कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि चाहे विमानन क्षेत्र हो, खनन, बिजली, सडक या दूरसंचार क्षेत्र, सरकार की नीतियों के कारण हर क्षेत्र में गिरावट दर्ज की गयी है.

जब देश की खराब आर्थिक स्थिति के बारे में पूछा गया तो गडकरी बोले कि हालात बहुत खराब हैं. एशिया में कोयले का सबसे बडा भंडार होने के बावजूद हमें अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया से कोयला आयात करना पडता है. बिजली उद्योग लगभग दिवालिया हो चुका है.

उन्होंने कहा कि उद्योग जगत कानूनी मुद्दों और लाल फीताशाही को ज्यादा नहीं झेल सकता. रुपये की गिरावट को देखते हुए सरकार को ठोस आर्थिक नीति बनानी चाहिए ताकि देश को मौजूदा स्थिति से बाहर निकाला जा सके. गडकरी ने कहा कि राष्ट्रपति को न्यायपालिका और राजनीतिक दलों से लोगों को बुलाकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version