भूकंप की अफवाहों पर नहीं पुख्ता सूचनाओं पर करें भरोसा
पटनाः नेपाल और भारत के अलग अलग इलाकों में आये भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. कुछ शरारती तत्व व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाकर लोगों को मैसेज कर रहे है जिनमें भूकंप के अलग- अलग समय और ज्यादा तेजी से आने की अफवाह फैलायी जा रही है. बिहार और झारखंड […]
पटनाः नेपाल और भारत के अलग अलग इलाकों में आये भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. कुछ शरारती तत्व व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाकर लोगों को मैसेज कर रहे है जिनमें भूकंप के अलग- अलग समय और ज्यादा तेजी से आने की अफवाह फैलायी जा रही है. बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में चांद के उल्टा दिखने की खबरें जोरों पर है. लोग घरों से बाहर आकर चांद देखकर हैं अपने परिजनों को फोन लगाकर इसकी जानकारी दे रहे हैं.
इतना ही नहीं व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप से नासा के नाम से भी भूकंप की अफवाहें फैलायी जा रही है. नासा ने इस तरह की अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से बयान दिया कि उन्होंने भूकंप की कोई भविष्यवाणी नहीं की. इस तरह की अफवाहों को लेकर लोग खासे परेशान है. खासकर बिहार और झारखंड जैसे इलाकों मे यह मैसेज तेजी से फैल रहा है. सरकार के लिए इस तरह की अफवाहों पर लगाम लगाना चुनौती बना हुआ है.