मुंबई : भूकंप प्रभावित नेपाल में महाराष्ट्र के 1,200 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. राज्य सरकार ने उनमें से करीब 1,000 लोगों से संपर्क किया है, जबकि 16 अन्य लोगों को वापस भारत ले आया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज यहां कहा कि उनके पास जो फोन आये हैं, उससे पता चलता है कि महाराष्ट्र के करीब 1,200 लोग नेपाल में फंसे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास 1,000 फंसे हुए लोगों की जानकारी है. आज, राज्य के 16 लोगों को भारत वापस ले आया गया है और आज देर शाम तक बडी संख्या में लोग वापस आ जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के पास महाराष्ट्र के किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. काठमांडो हवाईअड्डे पर करीब 1,500 भारतीय वापस आने के इंतजार में हैं.