राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी
नयी दिल्ली : सरकार ने स्वायत्तशासी राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान (एनआईएसई) की स्थापना के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि एनआईएसई देश में सौर उर्जा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान […]
नयी दिल्ली : सरकार ने स्वायत्तशासी राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान (एनआईएसई) की स्थापना के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि एनआईएसई देश में सौर उर्जा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी विकास तथा संबद्ध गतिविधियों के लिए शीर्ष राष्ट्रीय केंद्र के रुप में काम करेगा.
बयान में कहा गया कि एनआईएसई गुडगांव स्थित सौर उर्जा केंद्र को तत्काल तब्दील कर स्थापित किया जाना है. दीर्घकाल में इसे विश्व स्तर के संस्थान के रुप में विकसित किया जाएगा.
बयान के अनुसार संस्थान का ‘ब्लूपिंट्र’ तैयार करने के लिए समीक्षा एवं रणनीति निरुपण समिति के रुप में एक व्यापक राष्ट्रीय टीम बनायी जाएगी, जिसमें उद्योग जगत, विज्ञान जगत, वित्तीय संस्थानों आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह समिति देश में उपलब्ध विभिन्न माडल पर विचार करेगी और फिर संस्थान का ‘रोडमैप’ तैयार करेगी.जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत सौर उर्जा का शीर्ष राष्ट्रीय केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव पर अगस्त 2009 में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद ने विचार किया था. नवंबर 2009 में सरकार ने जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय सौर मिशन और अन्य संबद्ध प्रस्तावों को मंजूरी दी थी.