आसाराम के समर्थकों ने रेल रोकने की कोशिश की, गिरफ्तार
जालंधर : नाबालिग लडकी के कथित यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार किये गये आसाराम के समर्थकों के आज जालंधर में विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल रोकने की कोशिश जिसे पुलिस ने विफल कर दिया और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. जालंधर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर-1) नरेश डोगरा ने आज यहां बताया कि आसाराम के […]
जालंधर : नाबालिग लडकी के कथित यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार किये गये आसाराम के समर्थकों के आज जालंधर में विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल रोकने की कोशिश जिसे पुलिस ने विफल कर दिया और प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
जालंधर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (शहर-1) नरेश डोगरा ने आज यहां बताया कि आसाराम के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए उनके कुछ समर्थक आज शहर के सोडल रोड पर जमा हो गए और नारेबाजी करते हुए रेल रोकने के इरादे से (सोडल) फाटक की ओर बढ़ने लगे.डोगरा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और जब वह नहीं माने तो उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.