Loading election data...

भूकंप पर लोकसभा में चर्चा : मुलायम का सुझाव सांसद तनख्वाह के कुछ पैसे देकर करें मदद

नयी दिल्ली : नेपाल और भारत के कई राज्यों में भूकंप के बाद हुई त्रासदी पर आज लोकसभा में चर्चा हुई. सदन में रविशंकर प्रसाद (टेलीकॉम मंत्री) ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि सरकार इस दिशा में हर संभव मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 12:49 PM

नयी दिल्ली : नेपाल और भारत के कई राज्यों में भूकंप के बाद हुई त्रासदी पर आज लोकसभा में चर्चा हुई. सदन में रविशंकर प्रसाद (टेलीकॉम मंत्री) ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि सरकार इस दिशा में हर संभव मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस विषय में जो भी जानकारी जरूरी होगी सदन को दी जायेगी. सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. इस मुद्दे पर ज्यादा चिंता करने या डरने की जरूरत नहीं है.

दूसरी तरफ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सदन में अपना बयान रखा उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में भारत नेपाल के साथ और इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति हम अपनी संवेदना प्रकट करते है. खड़गे ने कहा, इस तरह का भूकंप हमारे लिए खतरे की घंटी है. हमें यह देखना होगा विकास और तकनीक के विकास के चक्कर में हम प्रकृति का कितना ध्यान रख रहे है.

भूकंप से ज्यादा खतरा बड़ी- बड़ी इमारतों से है. हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार राज्य के साथ मिलकर एक समिति का गठन करे ताकि इस तरह की आपदा से निपटा जा सके. विपक्ष के नेता ने याद किया कि पहले भी इस तरह के बड़े-बड़े हादसे हो चुके हैं सरकार की कोशिश होनी चाहिए की इस परिस्थिति से पूरी निष्ठा के साथ लोगों की मदद करें. साथ ही पैसे की कमी या संसाधनों की कमी लोगों को राहत पहुंचाने में बाधा ना आये इसका भी ध्यान रखें.
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह ने सदन में सांसदों से अपील की कि वह अपनी तनख्वाह का कुछ हिस्सा प्रभावित लोगों की मदद के लिए दें.अपने एक महीने की सैलरी उन्होंने भूकंप पीडितों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.

आरजेडी नेता प्रेमचंद गुप्ता और जयप्रकाश नारायण ने भी अपनी बात संसद में रखी, जयप्रकाश ने बिहार में इस घटना से पहुंचे नुकसान का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किस तरह इस घटना के बाद लोगों के बीच डर का माहौल है. डर से गांधी मैदान में इकट्ठा लोग जिन्हें डर और दहशत में रात गुजारनी पड़ी. नारायण ने मांग की किइसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और बिहार में प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचायी जाए.

Next Article

Exit mobile version