#ThankYouPM : नरेंद्र मोदी ने कहा, भूकंप में मदद के लिए मुझे नहीं सेना, डॉक्टरों और एनडीआरएफ को दें धन्यवाद
नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद देने वालों के संबंध में ट्विटर पर लिखा है कि भूकंप के बाद लोगों ने मुझे धन्यवाद दिया है. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं लेकिन उन्हें धन्यवाद हमारी संस्कृति को देनी चाहिए जो हमें ‘सेवा परमो धर्मों’ का पाठ पढाती है. यदि हमें किसी […]
नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद देने वालों के संबंध में ट्विटर पर लिखा है कि भूकंप के बाद लोगों ने मुझे धन्यवाद दिया है. मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं लेकिन उन्हें धन्यवाद हमारी संस्कृति को देनी चाहिए जो हमें ‘सेवा परमो धर्मों’ का पाठ पढाती है. यदि हमें किसी को धन्यवाद देना ही है तो भारतीय सेना, एनडीआरफ, डॉक्टर और वहां सेवा कर रहे लोगों को देना चाहिए.
To all those saying #ThankYouPM– appreciate the sentiment…real thanks should be to our great culture, which teaches us 'Seva Parmo Dharma'.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015
हमें उन युवाओं को धन्यवाद देना चाहिए जो दिन-रात पीडितों की सेवा में लगे हुए हैं. हमें मीडिया का भी धन्यवाद करना चाहिए जो ग्राउंड जीरो में जाकर वहां की खबरों से हमें रु-ब-रु करवा रहे हैं. देश के सवा सौ करोड़ जनता का हमें धन्यवाद करना चाहिए.सोमवार को ट्विटर पर #ThankYouPM टॉप ट्रेंडिंग करने लगा. पहले यह अंदर की ओर ट्रेंड कर रहा था लेकिन देखते ही देखते यह पहले नंबर पर आ गया. इस हैशटैग के साथ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं.
If we want to thank anyone, it should be the 125 crore people of India who have made Nepal's pain their own & extended all help.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच सामंजस्य बना हुआ है जिसके लिए मैं राज्य सरकारों का धन्यवाद देता हूं. इससे बढकर मैं नेपाल के और भारत में रह रहे उन लोगों को सलाम करता हूं जो इस दुख की घड़ी में अपनी सहनशीलता का परिचय दे रहे हैं.
We must thank our armed forces, NDRF teams, doctors & all those volunteers who are overcoming every obstacle to restore normalcy in Nepal.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015
आपको बता दें कि भूकंप आने के तत्काल बाद नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से फोन पर बात की. इसके साथ ही नेपाल को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. इसके तुरंत बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ मध्यप्रदेश व कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. सबको तत्परता से संकट की इस घड़ी में काम करने का निर्देश दिया, कहा-केंद्र की तरफ से उन्हें हरसंभव मदद भी दी जायेगी.
Mention must be made of the media. They are bravely covering the disaster from the ground. Thanks!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015
नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला, जो उस वक्त बैंकॉक में थे, को भी मोदी ने फोन पर संपर्क साध कर आपदा से निबटने में कंधे से कंधा मिला कर काम करने का आश्वासन दिया.
And above all, we salute the resilience of our sisters & brothers in Nepal & parts of India, for their courage in the face of disaster.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2015