महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस चार दिन की यात्रा पर इस्राइल पहुंचे
तेल अवीव : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपनी चार दिन की इस्राइल यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. वह इस यात्रा के दौरान कृषि प्रौद्योगिकी पर आधारित एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे और आपात तैयारी एवं संकट प्रबंधन तकनीक के बारे में परस्पर सहयोग की संभावनाए तलाश करेंगे. देवेन्द्र फडनवीस ने आज तेल अवीव पहुंचकर […]
तेल अवीव : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपनी चार दिन की इस्राइल यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. वह इस यात्रा के दौरान कृषि प्रौद्योगिकी पर आधारित एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे और आपात तैयारी एवं संकट प्रबंधन तकनीक के बारे में परस्पर सहयोग की संभावनाए तलाश करेंगे.
देवेन्द्र फडनवीस ने आज तेल अवीव पहुंचकर इस्त्राइल के दिवंगत प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रह चुके यित्ज़ाक राबिन की याद में बने स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री फडनवीस ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
Paid tributes to Israel’s Late Prime Minister and Minister of Defence Mr Yitzhak Rabin at his memorial at #TelAviv . pic.twitter.com/CUxXYaMISL
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 27, 2015
फडणवीस यहां मेक इन इंडिया अभियान के तहत आयोजित भारत-इस्राइल सहयोग विषयक संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रुप में शामिल होंगे एवं महाराष्ट्र में निवेश आकर्षित करने की प्रयास करेंगे.
फडणवीस कल देर रात यहां पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री यहां 19वें अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में शिरकत करेंगे. कृषि प्रौद्योगिकी पर दुनिया की सबसे महत्वपर्ण प्रदर्शनियों में शामिल एग्रीटेक इस्राइल-2015 यहां 28 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगी.