नियंत्रण रेखा पर बढाई गई सैनिकों की तैनाती : सेना

जम्मू : बर्फ पिघलनी शुरु होने के साथ ही सीमा पार से किए जाने वाले घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढा दी गई है. यह जानकारी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने दी है. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-एन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने संवाददाताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 4:46 PM
जम्मू : बर्फ पिघलनी शुरु होने के साथ ही सीमा पार से किए जाने वाले घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढा दी गई है. यह जानकारी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने दी है. उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-एन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने संवाददाताओं को बताया, हम नियंत्रण रेखा पर सीमापार से होने वाले घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चूंकि बर्फ पिघलनी शुरु हो चुकी है, सैनिकों को चौकन्ना कर दिया गया है.
उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढा दी गई है और बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हुई बाड की मरम्मत की जा रही है. सेना के कमांडर यहां एक समारोह में मौजूद थे और संभावित घुसपैठ से जुडे सवालों के जवाब दे रहे थे. यह समारोह उत्तरी रेलवे, जम्मू के मंडलीय यातायात प्रबंधक रामनाथ मीणा को उनकी समर्पित एवं पेशेवर सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.
लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने कहा, नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ थोडी मुश्किल है लेकिन बाढ के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को लाभ होता है. उन्होंने कहा, हमने सख्ती और द्विस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की है. पुलिस भी वहां है. बीएसएफ ने घुसपैठ से निपटने के लिए अपनी रणनीति मजबूत की है. जब उनसे पूछा गया कि क्या गर्मियों में कश्मीर में किसी तरह की अशांति का डर है, तो उन्होंने कहा, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. अमरनाथ यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Next Article

Exit mobile version