17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई विकल्प नहीं बचा था:मीरा कुमार

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा कि कोई विकल्प नहीं बचा था क्योंकि संसद चल नहीं रही थी. उन्होंने कहा कि संसद में सांसदों द्वारा बाधा डालना जनता के साथ धोखा है जिसने उन्हें चुनकर भेजा […]

नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के फैसले को जायज ठहराते हुए कहा कि कोई विकल्प नहीं बचा था क्योंकि संसद चल नहीं रही थी. उन्होंने कहा कि संसद में सांसदों द्वारा बाधा डालना जनता के साथ धोखा है जिसने उन्हें चुनकर भेजा है.

संसद के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के बाद स्पीकर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद चलनी चाहिए. संसद हमेशा चलनी चाहिए. किसी भी वजह से कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए. यह जनता के साथ विश्वासघात है जिन्होंने अपने प्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है.’’ निर्धारित समय से दो दिन पहले ही कार्यवाही स्थगित किये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए करना पड़ा ‘‘क्योंकि संसद नहीं चल रही थी.’’

गत 22 अप्रैल से शुरु हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामा बना रहा और दोनों सदनों में प्रश्नकाल नहीं चल सका. संवैधानिक जरुरत के चलते वित्त विधेयक और रेल बजट पारित होने के अतिरिक्त संसद में कोई विधायी कामकाज नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें