उग्रवादी गिरफ्तार,आईईडी बरामद
श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले से आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा की सहायता करने वाले एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में कुलगाम जिले के लारु से लश्कर-ए-तैयबा की सहायता करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर […]
श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले से आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा की सहायता करने वाले एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में कुलगाम जिले के लारु से लश्कर-ए-तैयबा की सहायता करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आईईडी सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर फैज अहमद लोन उर्फ हैरीस को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लोन के कब्जे से पुलिस ने एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन, छह गोलियां और करीब पांच किलोग्राम वजन का आईईडी बरामद किया है.’’