सोनिया ने नेपाल के पीएम को पत्र लिखा, भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान पर शोक जताया

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पत्र लिखकर भूकंप से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर शोक एवं दुख जताया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा और माधव कुमार नेपाल को भी अलग से पत्र लिखा है. कोइराला, जो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, को लिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:39 PM

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को पत्र लिखकर भूकंप से हुए जानमाल के भारी नुकसान पर शोक एवं दुख जताया है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों शेर बहादुर देउबा और माधव कुमार नेपाल को भी अलग से पत्र लिखा है.

कोइराला, जो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, को लिखे गए पत्र में सोनिया ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भारतीय वायुसेना एवं भारतीय थलसेना की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों का पूरे दिल से समर्थन करती है. उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘‘ऐतिहासिक रिश्तों’’ का भी जिक्र किया.

सोनिया ने लिखा, ‘‘भारत और नेपाल के लोगों के बीच स्वाभाविक बंधुत्व है.’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि नेपाल में आए भूकंप और उसके बाद आ रहे भूकंप के झटकों से हुई तबाही पर वह गहरा शोक और दुख जताती हैं.

सोनिया ने लिखा, ‘‘हजारों लोगों की मृत्यु और बडे पैमाने पर हुई तबाही ने हम सब को दुखी कर दिया है. मैं खुद और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्यों की ओर से नेपाल के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट करती हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘…मैं आपको आश्वस्त करती हूं कि संकट की इस घडी में आपकी सरकार और नेपाल के लोगों के समर्थन में हम साथ खडे हैं.’’ देउबा और नेपाल को लिखे गए पत्र में सोनिया ने इन्हीं बातों को दोहराया है.

Next Article

Exit mobile version