नयी दिल्ली: साल 2015 के पद्म पुरस्कारों के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, योग गुरु रामदेव, भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित 1,793 हस्तियों के नाम की सिफारिश की गई थी लेकिन उन्हें पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया.
Advertisement
रजनीकांत, शत्रुघ्न समेत पद्म पुरस्कारों के लिए कई नामों की हुई थी सिफारिश
नयी दिल्ली: साल 2015 के पद्म पुरस्कारों के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, योग गुरु रामदेव, भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा सहित 1,793 हस्तियों के नाम की सिफारिश की गई थी लेकिन उन्हें पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया. पद्म पुरस्कारों की चयन समिति ने आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट […]
पद्म पुरस्कारों की चयन समिति ने आध्यात्मिक नेता माता अमृतानंदमयी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट ब्लैकविल, फिल्म अभिनेता अजय देवगन, जानेमाने पाश्र्व गायक उदित नारायण और उद्योगपति बृजमोहन लाल मुंजाल के नाम की भी सिफारिश की थी लेकिन उनकी अनदेखी की गई.
रजनीकांत को 2000 में पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया था और इस बार उनके नाम की सिफारिश दूसरे सबसे बडे नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए की गई थी. बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को इस साल पद्म विभूषण से नवाजा गया.
मलयालम फिल्म अभिनेता मोहनलाल, जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेता दरख्शां अंद्राबी (जिन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ सोनवर विधानसभा सीट से चुनाव लडा था लेकिन हार का सामना करना पडा), फैशन डिजाइनर रितु बेरी, एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज, ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन, फिल्मकार रोहित शेट्टी, अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक प्रीत रेड्डी और फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के नाम की सिफारिश भी पद्म पुरस्कार के लिए की गई थी. पुरस्कार के लिए नामों को अंतिम रुप दिए जाने से पहले रामदेव ने ऐलान किया था कि वह पुरस्कार ग्रहण नहीं करेंगे.
इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए बनी चयन समिति में कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, राष्ट्रपति के सचिव, डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी एस अरुणाचलम, संघ परिवार के विचारक एस गुरुमूर्ति, जानेमाने न्यूरोसर्जन पी एन टंडन, लेखक एवं स्तंभकार ए सूर्य प्रकाश और स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, बेंगलूर के कुलपति एच आर नागेंद्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement