आप से निष्कासित नेता करेंगे 20 शहरों में स्वराज अभियान का आयोजन
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने अब आप के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. अब ये नेता स्वराज अभियान को आगे बढ़ायेंगे. इस अभियान को आगे ले जाने के उद्देश्य से अब इसे देश के 20 शहरों में आयोजित किया जायेगा. स्वराज संवाद […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने अब आप के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. अब ये नेता स्वराज अभियान को आगे बढ़ायेंगे. इस अभियान को आगे ले जाने के उद्देश्य से अब इसे देश के 20 शहरों में आयोजित किया जायेगा. स्वराज संवाद का आयोजन इससे पहले दिल्ली में किया गया था. यहां कार्यकर्ताओं से पूछा गया था कि आप में क्या बदलाव की गुजाइंस है. क्या सुधार आने चाहिए जिससे पार्टी की छवि और बेहतर हो. कार्यकर्ताओं से कई फार्म भी भरवाये गये थे जहां उनसे पार्टी की नीतियों के संबंध में कई सवाल किये गये थे.
पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अब चारों नेताओं ने स्वराज अभियान को और मजबूत करने और वैकल्पिक राजनीति पर एक नयी बहस शुरू करने का मन बना लिया है. स्वराज अभियान अब सोशल साइट पर भी एक नयी बहस शुरू करने को तैयार है. इसके लिए फेसबुक पेज और अन्य इंटरनेट माध्यमों का जोरशोर से इस्तेमाल किया जा रहा है. योगेन्द्र यादव ने इस पूरे मंच को और बड़ा करने के लिए आम जनता से एक लोगो तैयार करने की अपील की है. इन प्रयासों से साफ है प्रशांत, योगेन्द्र, अजीत और आनंद की कोशिश है कि इसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए. इस अभियान और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नेता पूरे जोश के साथ काम कर रहे है.
20 शहरों में होने वाले इस अभियान में चारों आप के निष्कासित नेताओं में कोई न कोई जरूर मौजूद होगा. 20 शहरों में इस अभियान को पूरा करने के लिए एक महीने का समय रखा गया है. इन शहरों में गुवाहाटी, इस्लामपुर, कोलकाता, लुधियाना, सांबा, हैदराबाद, भुवनेश्वर, इलाहाबाद, करनाल, कांगड़ा, अहमदाबाद पटना जैसे शहर शामिल है. इतना ही नहीं पार्टी इसे पूरे देश में आयोजित करना चाहती है इसके लिए आगे के कार्यक्रम जल्द ही जारी किये जायेंगे. इन नेताओं को कोशिश है कि देश के कोने- कोने तक यह अपनी बात पहुंचाये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैकल्पिक राजनीति की इस बहस में जोड़ें.