नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट कहा, धर्मेंद्र प्रधान बिहार के रक्सौल में भूकंप पीडितों के साथ हैं
नयी दिल्ली : भारत-नेपाल बॉडर के नजदीक पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भूकंप प्रभावित लोगों पर नजर बनाये हुए हैं. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि नेपाल के नजदीक बिहार के रक्सौल में मेरे सहयोगी धर्मेंद्र प्रधान रिलीफ कैंप में नजर बनाये […]
नयी दिल्ली : भारत-नेपाल बॉडर के नजदीक पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भूकंप प्रभावित लोगों पर नजर बनाये हुए हैं. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि नेपाल के नजदीक बिहार के रक्सौल में मेरे सहयोगी धर्मेंद्र प्रधान रिलीफ कैंप में नजर बनाये हुए हैं. वे भूकंप पीडितों से संपर्क बनाये हुए हैं.
From Raxaul, Bihar, which is on the India-Nepal border my colleague @dpradhanbjp is co-ordinating relief work to help affected people.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2015
उन्होंने लिखा है कि विदेश मंत्रालय इंडियन ऑयल और सुरक्षाबल रक्सौल में नेपाल से आये भूकंप पीडितों को उनके घर पहुंचाने में सहायता कर रहे हैं. इस संबंध में धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्वीट किया है जिसमें वे रिलीफ कैंप में नजर आ रहे हैं और उनका हाल चाल जानने की कोशिश कर रहे हैं.
In Raxaul, MEA, Indian Oil & Security Forces are facilitating the sending of affected people coming from Nepal back to their homes.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2015
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ वे सोमवार को गुवाहाटी के कमाख्या मंदिर पहुंचे और नेपाल के भूकंप पीडितों के लिए पूजा अर्चना की.
Met Indian people affected by earthquake in Nepal in a Relief Camp at Raxual(East Champaran), Bihar. pic.twitter.com/mYedBsgVAd
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 27, 2015
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आए हालिया भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन दान किया. लोकसभा के सदस्यों ने भी भूकंप प्रभावितों की सहायता के लिए एक महीने का वेतन दान करने का फैसला किया है.
Along with Shri Amit Shah Ji visited Kamakhya Temple in Guwahati; sought blessings for #earthquake affected people. pic.twitter.com/zY1GSIIxF5
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) April 27, 2015
सरकार ने पहले ही ऐलान किया है कि भूकंप में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. भूकंप में घायल हुए हर व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. भूकंप में मारे गए लोगों के परिजन को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से भी चार चार लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे. इस तरह कुल सहायता राशि छह लाख रुपये हो गई है.